ओह मॉय गॉड: रनबीर कपूर का इंटरव्यू में छलका दर्द

0

काफी टाईम से कटरीना और रनबीर के ब्रेकअप की असली वजह को लेकर अटकले लगाई जा रही थी। लेकिन दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा था। दोनों ही पब्लिकली इस सवाल से बचते आ रहे थे और फैंस भी तब हैरान रह गए थे जब दोनों की तरफ से ब्रेकअप की खबरे आई।

Photo:celebsandcinema.com

साल के शुरूआत में ही दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थी। रनबीर और कटरीना के दोस्तों की तरफ से भी खबरे आती रही कि सब कपल्स के बीच में झगड़े होते हैं और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा और कयास लगाए गए कि दोनोंं रिश्ते को एक दूसरा मौका देगें पर ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब रणबीर ने ब्रेकअप पर एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है।

राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में रनबीर ने कहा- हमारा रिश्ता बहुत सी वजहों से टूटा। आधारहीन अफवाहें, रिपोर्ट्स इसका कारण था।

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या ब्रेकअप उनके लिए कठिन था? इस पर रणबीर ने कहा, ‘हां! इससे दर्द होता है। मेरे पेरेंट्स के बाद कटरीना ही मेरी जिंदगी की प्रभावशाली और प्रेरक महिला थी।

रणबीर और कटरीना 2009 में ‘अजब प्रेम की गजब कहानी ‘ के दौरान करीब आए थे। ये एक्स लवर्स ‘जग्गा जासूस’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

Previous articleModi crossed ‘red line’ by talking about Balochistan: Pakistan
Next articleNo decision on participation level for SAARC FMs meet: MEA