अपने विवादित बयानो को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जो बैडमिंटन में पीवी सिंधु द्वारा सिल्वर मेडल जीतने का जश्न माना रहें हैं। उन लोगों को बुरा लग सकता है। उन्होने कहा कि भारत के एक सिल्वर मेडल जीतने पर अतुल्य भारत करार दिया जा रहा है।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि अमेरिका के 46 गोल्ड, 37 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज जीतने की तुलना एक सिल्वर से की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है, जैसे हम उनसे कहीं आगे हैं। उनका यूएस महान की तुलना अपना भारत महान से की जा रही है।
If for one silver we are jumping up and down screaming Mera Bharat Mahan. how high should be Americans jumping for 46 gold and 37 silver
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 22, 2016
वर्मा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि अमेरिका की 32 करोड़ की आबादी से उनके यहां 46 गोल्ड आते हैं। 5 करोड़ की आबादी वाला साउथ कोरिया 9 गोल्ड जीतता है। वहीं, भारत की 120 करोड़ की आबादी में से केवल एक सिल्वर मेडल जीतता है। अगर एक सिल्वर पर हम इतना उछल रहे हैं और मेरा भारत महान का राग अलाप रहे हैं तो 46 गोल्ड और 37 सिल्वर पर अमेरिकियों को क्या करना चाहिए?
A 32 crore population US wins 46 gold and a 5 crore population South Korea wins 9 gold nd a 120 crores population india wins 1 silver..Wah!
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 22, 2016
If for 1 silver we call ourselves incredible india what should US call itself for 46 gold 37 silver and 49 bronze..just asking?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 22, 2016
गौरतलब है कि रियो में हुए ओलंपिक गेम में भारत ने एक ब्रांस और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। यह सिल्वर मेडल इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि 92 साल के ओलंपिक के इतिहास में पीवी सिंधु ने पहली बार सिल्वर मेडल जीता था। वहीं रेसलिंग में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का सम्मान बढ़ाया।
If for 1 silver we call ourselves incredible india what should US call itself for 46 gold 37 silver and 49 bronze..just asking?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 22, 2016