वीडियो में देखिए शाहरुख खान और ड्रामा क्वीन राखी सावंत का रोमांटिक डांस

0

अपने बड़बोले अंदाज़ से मशहूर राखी सावंत ये अच्छी तरह जानती है कि मीडिया की नजर में उन्हे कैसे आना है। कभी कोई ड्रेस तो कभी कोई बयान। अब हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ डांस की वीडियो पोस्ट की है।

राखी और शाहरुख का यह वीडियो बहुत ही क्यूट और फनी लग रहा है। वीडियो में शाहरुख ने राखी से स्टेप्स मिलाने की कोशिश की है। शाहरुख हमेशा की तरह बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। और राखी भी हमेशा की तरह काफी फनी लग रही थीं। विडियो में राखी पिंक कलर की एक भड़कीली सी ड्रेस में नज़र आ रही हैं। और शाहरुख के साथ डांस करते हुए बहुत खुश नज़र आ रहीं हैं।

Love you srk?

A video posted by Rakhi sawant (@rakhisawant151) on

फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि ये वीडियो किस इवेंट की है और कब की है। लेकिन राखी ने मौका पर चौका मार ही लिया है राखी को किंग खान के साथ रोमांस करने का मौका मिल गया। राखी ने शाहरुख के साथ बिना गाने ही डांस कर लिया।

अभी हाल ही में राखी सावंत अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आई थी।जहां कैलिफोर्निया में हुए एक इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के मौके पर ऐसी ड्रेस पहनकर गई थीं जिस पर हर जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपी थी। ये कंट्रोवर्सी क्वीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अकसर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं।

Previous articleSucha Singh Chotepur accuses AAP of plotting against him
Next articleSelfie inside flights may soon be banned