पढ़िए: 3 इडियट्स के सीक्वल में क्या अलग करेंगे राजकुमार हिरानी

0

आमिर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिर्काड तोड़ दिया और यूथ के बीच खासी लोकप्रिय हुई ‘3 इडियट’ फिल्म का सीक्वल दर्शकों को देखने को मिल सकता है।
ऐसा हम नहीं कह रहे ये कहना है फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी का

दरसल DNA के एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी से जब पूछा गया कि आमिर खान के साथ क्या आप दोबारा
काम करेंगे तब राजकुमार हिरानी ने कहा-

“आमिर के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात होगी। आमिर एक ऐसे इंसान हैं जो फिल्म के कैरेक्टर में पूरी तरह डूब जाते हैं।
लेकिन इसके साथ ही हमारे पास 3 इडियटस के लिए एक बहुत अच्छा आईडिया है। 3 इडियट्स में हम अबकी बार कुछ नया करेंगे मैने और फिल्म के राईटर अभीजात ने ये आईडिया आमिर को बताया और आमिर भी इसे करने के लिए उत्सुक है”

राजू से सवाल किया गया क्यों सिर्फ 3 इडियट का ही सीक्वल मुन्नाभाई और पी.के का क्यो नहीं इस पर राजू ने कहा, पीके पर पर इतने विवाद हो गए की इसका सीक्वल बनाने से पहले हमें सावधानीर्पूवक सारी चीज़े करनी होंगी , हम सीक्वल ज़रूर बनाएंगे लेकिन पहले सीक्वल 3 इडियट का बनाएंगे।

फिल्हाल राजकुमार हीरानी संजय दत्त की बॉयोपिक पर काम कर रहें हैं जिसमे रनबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में नज़र आएंगे

Previous articleAir India (AI 191) flight from Mumbai to Newark diverted to Kazakhstan due to technical problem
Next articleRift in WB Congress, section of leaders demands Adhir Chowdhury’s ouster