“शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया”: कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

0

कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने एक बार फिर से शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

फाइल फोटो

राहुल गांधी ने अपने पुराने अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि, “शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।” इसी के साथ उन्होंने हैशटैग मोदी मेड डिजास्टर का भी इस्तेमाल किया।

वहीं, प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हैरान करने वाली बात है कि जब भारत में कोविड का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में 70 साल की सरकार की मेहनत पर पानी फेरते हुए देश वैक्सीन का निर्यातक से आयातक बन गया है। नरेंद्र मोदी ऐसे पायलट हैं, जिसने बोर्डिंग पास पर अपनी फोटो बस इसलिए लगवाई ताकि इमरजेंसी की स्थिति में आसानी से बाहर निकल सके।

गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2.34 लाख नये मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मांलय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नये मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गयी है।

इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गयी है। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

Previous articleलाल किला हिंसा मामला: मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत, भीड़ को उकसाने का है आरोप
Next articleचारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, जेल से जल्द आएंगे बाहर