काजोल ने सलमान खान के साथ काम करने से क्यों किया इंकार

0

फिल्मों को लेकर बहुत चूज़ी काजोल ने सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 करने से मना कर दिया है। काजोल इससे पहले ‘मोहब्बतें’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी बड़ी फिल्में ठुकरा चुकी है। इसी कारण आजकल डायरेक्टर अरबाज़ खान की फिल्म ‘दबंग’ 3 सुर्खियों में बनी हूई है।

पहले ऐसी खबरें थीं कि परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है। लेकिन बाद में अरबाज खान ने बताया कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।

अब खबरे आई हैं। कि दबंग 3 में अरबाज ने एक रोल काजोल को ऑफर किया था। जिसे करने से काजोल ने साफ मना कर दिया है।काजोल का मानना है कि फिल्म में उनके किरदार में कुछ ज्यादा दम नहीं है।फिल्म दबंग 3 के बारे में जब अरबाज़ से पूंछा गया तो उन्होने सब बातों को बकवास बताया और कहा अभी लीड़ रोल के लिए फाइनालाइज़ड नहीं हुआ है।

इसकी एक वजह ये भी हो सकती है दिलवाले’ में काजोल का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा इसलिए आजकल वो सोच समझ के फिल्में कर रहीं हैं।

 

Previous articleउत्तर प्रदेश :गाय की तस्करी में 1 ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
Next articleमुज़फ्फरनगर दंगे के आरोपी भाजपा नेता संगीत सोम ने बोले अमित शाह के बोल, कहा यूपी का अगला चुनाव हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग जैसा