फ्रांस के एक बार में आग लगने की खबर है। इसमें 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
BBC न्यूज़ के मुताबिक, यह आग एक बर्थडे पार्टी के दौरान लगी थी। जिस बार में आग लगी वह फ्रांस के वुआं शहर में है। फ्रांस के गृह मंत्री बर्नार्ड कजेन्व्यू ने लोगों की मौत की पुष्टी की। कम से कम 50 लोग आग बुझाने के काम में लगाए गए थे। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आग क्यूबा लिबेरे बार के बेसमेंट में लगी जिस पर क़ाबू पाने के लिए अग्निशमन दल को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी।
गृहमंत्री का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। कुछ ख़बरों में कहा गया है कि केक पर लगाई गई मोमबत्तियां आग की वजह हो सकती हैं।