फ्रांस: बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बार में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत, 6 लोग जख्मी

0

फ्रांस के एक बार में आग लगने की खबर है। इसमें 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

BBC न्यूज़ के मुताबिक, यह आग एक बर्थडे पार्टी के दौरान लगी थी। जिस बार में आग लगी वह फ्रांस के वुआं शहर में है। फ्रांस के गृह मंत्री बर्नार्ड कजेन्व्यू ने लोगों की मौत की पुष्टी की। कम से कम 50 लोग आग बुझाने के काम में लगाए गए थे। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Photo: Sputnik International

उन्होंने बताया कि आग क्यूबा लिबेरे बार के बेसमेंट में लगी जिस पर क़ाबू पाने के लिए अग्निशमन दल को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी।

गृहमंत्री का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। कुछ ख़बरों में कहा गया है कि केक पर लगाई गई मोमबत्तियां आग की वजह हो सकती हैं।

Previous articleCelebs lend support to PETA petition to strengthen animal laws
Next articleAt least 13 killed, 6 injured in France bar fire Rennes