सूर्या नमस्कार करने पर क्रिकेटर मौहम्मद कैफ हुए ट्विटर ट्रोल का शिकार

0

भारतीय क्रिकेटर मौहम्मद कैफ अपनी सूर्य नमस्कार की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके ट्विटर ट्रोल का टारगेट बन गए।

कैफ अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ और फिटनेस टिप शेयर करते रहते हैं। कैफ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक सिस्टम के लिए कंप्लीट वर्कआउट है।

कैफ द्वारा किया गया ये ट्वीट उनके प्रशंसकों को रास नहीं आया,और लोगों ने इसे इस्लाम की परंपराओं का अनादर होना बता दिया। लोगों ने लिखा- “सूर्य नमस्कार इस्लाम की परंपराओं के खिलाफ है। आप क्यो विवादास्पद चीजे पोस्ट कर रहे हैं।”
“सूर्य नमस्कार इस्लाम में 100% मना है। हम अल्लाह के सिवा किसी के सामने नहीं झुक सकते”
“कभी नमाज़ पढ़ने की फोटो भी लगाई है ??

https://twitter.com/KazmiIftakhar/status/815035126866329600

आलोचना के बावजूद, भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान ने उनके विरोधियों को बताया कि फिटनेस एक्सरसाईज़ का धर्म से कोई लेना देना नहीं है।

कैफ ने लिखा कि मेरे द्वारा शेयर की गई हर फोटो में मेरे अभ्यास करने के दौरान मेरे दिल में अल्लाह था। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई भी एक्सरसाइज, चाहे वह सूर्य नमस्कार हो या जिम हो इसका धर्म से क्या संबध है? यह सभी को फायदा पहुंचाती है।

Previous articleLalmatia mine disaster: Death toll climbs to 17
Next articleModi tweets on ‘loss of lives’ in Turkey, Twitter reminds him on no tweet for demonetisation deaths