कोरोना वायरस: देश में एक दिन में 18,088 नए मामले, महामारी से अब तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

0

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढकर 1,03,74,932 हो गए। वहीं, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक करोड़ के पास पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस से अब तक 1.50 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी कि गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढकर 1,50,114 हो गई। आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढकर 96.36 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleउत्तर प्रदेश: ‘ठाकुर’ ब्रांड लिखा जूता बेच रहा मुस्लिम दुकानदार को बुलंदशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया, आलोचनाओं के बाद छोड़ा
Next articleमालेगांव ब्लास्ट केस: आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अदालत में पेशी से मिली छूट