मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह की पत्नी को ‘आइटम’ कहने वाले BJP सांसद ने PM मोदी के आलोचकों को लेकर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल

0

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में देवास से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि, ‘जो हमारे मुख्यमंत्री को अपमानित करेगा उसे हम दुनिया से गायब कर देंगे।’

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने यह बयान किसान सम्मान यात्रा कार्यक्रम के दौरान कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार शाम को जिले के पोलायकलां में किसान सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, इस कार्यक्रम में मनोहर ऊंटवाल भी शामिल हुए थे।

सांसद मनोहर ऊंटवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, ‘हम पीछे हटने वाले नहीं है.. जो हमारे प्रधानमंत्री का अपमान करेंगा हम उसे यहां रखेंगे (पैर के पास)… हमारे प्रधानमंत्री को जो अपमानित करेगा उसे घरती से उठा देंगे..’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘हमारे मुख्यमंत्री को जो अपमानित करेगा उसे तो दुनिया से ही गायब कर देंगे।’

उनके इस बयान के बाद वहां पर मौजूद लोग जोर-जोर से हसने लगते है। बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि, मनोहर ऊंटवाल ने विवादित बयान दिया हो वो इससे पहले भी अपने विवादित बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रह चुके है।

Posted by जावेद जावरा on Sunday, 15 April 2018

गौरतलब है कि, अभी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर शर्मनाक बयान दिया था।

बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा था कि, ‘दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए, नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको तकलीफ हो रही है।’

मध्य प्रदेश: बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल

मध्य प्रदेश: बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी को लेकर दिया शर्मनाक बयानhttps://www.jantakareporter.com/hindi/bjp-mps-defamatory-remarks-digvijay-singhs-wife/180332/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 12 April 2018

Previous articleमक्का मस्जिद बम विस्फोट केस में स्वामी असीमानंद सहित सभी आरोपी बरी
Next articleकठुआ गैंगरेप-हत्या मामला: PM मोदी पर भड़के कश्मीरी मूल के ब्रिटिश सांसद, कहा- ‘भारत बलात्कार की राजधानी बन गया है’