VIDEO: शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स के AAP कनेक्शन पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है बीजेपी

0

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की रात को कहा कि पिछले सप्ताह दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल बैसला आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है, जिसके बाद भाजपा और आप में वाकयुद्ध छिड़ गया। वहीं, इस मुद्दे पर अब दिल्‍ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपना बयान दिया है।

अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो

सीएम केजरीवाल बुधवार को ने कहा कि भाजपा दिल्ली पुलिस का प्रयोग कर रही है। अगर कपिल का आम आदमी पार्टी (आप) से संबंध है तो उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। यह चुनाव से पहले उनका (भाजपा का) राजनैतिक स्टंट है। केजरीवाल ने कहा, ‘शाहीन बाग का सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो रहा है। शाहीन बाग के अलावा उनके पास पूरे चुनाव में कोई नरेटिव नहीं है।’

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा ‘आतंकवादी’ कहे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘मैं ये सुनकर बहुत दुखी हुआ। मैंने कभी अपने परिवार और बच्चों के लिए कुछ नहीं किया और खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया। मेरे 80 फीसदी बैचमेट आईआईटी से हैं और वह विदेश चले गए। मैंने इनकम टैक्स कमिश्नर की जॉब छोड़ दी।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने अब सब दिल्ली की जनता पर छोड़ दिया है, अगर आपको लगता है कि मैं आतंकवादी हूं तो 8 फरवरी को कमल का बटन दबाना और अगर आपको लगता है कि मैंने दिल्ली, देश और लोगों के लिए काम किया है तो झाड़ू का बटन दबाना।’

भाजपा द्वारा उन्हें ‘हिन्दू-विरोधी’ कहे जाने पर केजरीवाल ने कहा, “मैं कहां से ‘हिन्दू-विरोधी’ हूं…? मैं हनुमान जी का अनन्य भक्त हूं… मुझसे पूछा गया कि क्या मुझे हनुमान चालीसा याद है, मैंने कहा, हां, और सुना दी… अब BJP को उससे भी दिक्कत है…”

बता दें कि, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात को कहा कि पिछले सप्ताह दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल बैसला आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है, इतना ही नहीं कपिल के पिता गजे सिंह गुर्जर भी आप से जुड़े हुए हैं। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी कपिल के फोन से कई तस्वीरें मिली हैं जिनमें आप जॉइन करने से जुड़ी तस्वीर भी है।

दिल्ली पुलिस के इस दावे के बाद आरोपी के पिता गजे सिंह का भी बयान सामने आ चुका है। आरोपी के पिता और भाई ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमारा आम आदमी पार्टी (आप) से कोई ताल्लुक नहीं और न ही कुछ हमें लेना-देना है। कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य होने की बात से इनकार किया है। कपिल गुर्जर के पिता और भाई का कहना है कि उन्होंने कोई आम आदमी पार्टी जॉइन नहीं की थी।

Previous articleVIDEO: लोकसभा में पीएम मोदी ने किया राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान, अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी 5 एकड़ जमीन
Next articleBurqa-clad BJP ‘foot soldier’ Gunja Kapoor, followed by PM Modi, caught indulging in suspicious activities at Shaheen Bagh