100 करोड़ क्लब में हुई ‘रुस्तम’ की एंट्री

0

अक्षय कुमार के लिए 2016 एक उपहार की तरह आया है। और बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्मों का जलवा जारी है। इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

अक्षय कुमार की रुस्तम वर्ष 2016 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। रुस्तम ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस 108.02 करोड़ रुपए को पार कर लिया है।

इसके साथ ही अक्षय की फिल्म एयरलिफ्ट और हॉउसफुल-3 भी साल की बड़ी हिट रही और 100 करोड़ में शामिल रही

‘एयरलिफ्ट’ ने (127.80 करोड़) और ‘हाउसफुल-3’ (107.70 करोड़) कमाए

दरअसल अक्षय की तुलना बॉलीवुड के तीनो ख़ानों से की जाती है लेकिन कमाई के सिलसिले में अब भी उनकी फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई थीं।

सौ करोड़ के सवाल पर एक इंटरव्यू में बीबीसी से बात करते हुए अक्षय ने कहा था, “मैं साल में सिर्फ़ तीन या चार फ़िल्में ही करता हूं लेकिन मेरी कोशिश यही रहती है कि फ़िल्मों की लागत को कंट्रोल में रखा जाए ताकि बॉक्स ऑफिस का मौसम अगर मन मुताबिक ना भी हो तो फ़िल्म की लागत तो निकाली जा सके.”

चालीस करोड़ की लागत से बनी निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की फिल्म रुस्तम से और उम्मीद की जा रही है की यह आंकड़ा अभी बढ़ेगा।

 

Previous articlePandemonium in UP Assembly, opposition MLAs marshaled out
Next article‘Ae Dil Hai Mushkil’ teaser to be out on 30 August