2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में CBI की विशेष अदालत ने बढ़ाई फैसले की तारीख, 5 दिसंबर को आएगा निर्णय

0

स्‍वतंत्र भारत के इतिहास में 2जी घोटाले को एक बड़ा घोटाला माना जाता है। इस मामले में आज CBI की विशेष अदालत ने फैसले को स्थगित कर दिया है अब इस पर अदालत का फैसला 5 दिसंबर को आएगा। घोटाले के आरोपी और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा सहित DMK की नेता कनिमोझी सहित व कई हाई प्रोफाइल उद्योगपतियों के नाम इस घोटाले में शामिल हैं।

पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में फैसला सुनाएंगे। 5 दिसंबर को देश को पता चलेगा कि इतने बड़े घोटाले के आरोपियों को क्या सजा होगी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई करने वाली CBI की विशेष अदालत तीन मामलों में फैसला सुनाएगी। इसमें दो केस CBI के हैं और एक केस प्रवर्तन निदेशालय का है। 5 दिसंबर को को अदालत ने इस केस का फैसला सुनाने की तारीख तय की हैं।

आपको बता दे कि तीन टेलीकॉम कंपनियां-स्‍वान टेलीकॉक प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनीटेक वायरलेस (तमिलनाडु) लिमिटेड इस मामले में ट्रायल का सामना कर रही हैं. अक्‍टूबर, 2011 में कोर्ट ने इनके खिलाफ आरोप तय किए थे।

Previous articleट्रांसजेंडर को केबिन क्रू की नौकरी न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया को जारी किया नोटिस
Next articleखराब EVM और वीवीपैट पर गुजरात हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस