आखिर किस एक्टर को अपना स्टाइल आइकन मानते हैं अभिनेता रणबीर कपूर?

0

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके स्टाइल आइकॉन है. कपूर ने बताया, ‘‘बचपन से ही अमिताभ बच्चन मेरे स्टाइल आइकॉन रहे हैं. यहां तक कि अभी तक वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं और आप उन्हें सुखिर्यों से दूर नहीं रख सकते हैं।’’

भाषा की खबर के अनुसार, रणबीर कपूर ने फैशन डिजाइनर कुनाल रावल के लिए लक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिवल 2016 में रैंप वॉक किया है। उनका कहना है कि उनकी दादी कृष्णा राज कपूर उनके लिए ‘‘सर्वाधिक स्टाइलिश महिला’’ हैं।

जब बात व्यक्तिगत स्टाइल की आती है तो ऐसे में कपूर का कहना है कि वह एक फैशन आइकॉन के रूप में अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा जींस, टी-शर्ट, टोपी और जूता पहना हुआ दिखता है, मैं नहीं समझता कि क्यों कोई व्यक्ति मेरे स्टाइल को अपनाएगा. मैं फैशन के ब्लॉगों को नहीं पढ़ता हूं और न ही ये सब मेरे लिए महत्वपूर्ण है।’’

Previous articleShocking low in Indian sports! India’s female hockey Olympians were made to sit on floor of train
Next articleOlympic heartbreak behind him, Vikas eyes World C’ships