फिल्म ‘पदमावती’ के लिए संगीत तैयार करेंगे संजय लीला भंसाली

0

संगीत के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आने वाली फिल्म ‘पदमावती’ के लिए संगीत तैयार करेंगे।

भाषा की खबर के अनुसार भंसाली पदमावती में संगीत देने जा रहे हैं। संगीत हमेशा से उनकी फिल्मों का एक अलग हिस्सा रहा है। फिल्म में किस तरह का संगीत होगा यह कहना अभी बहुत मुश्किल होगा इससे पहले भंसाली ने गुजारिश,राम लीला,और बाजीराव मस्तानी फिल्मों में संगीत दिया है।

हालांकि, भंसाली की आने वाली फिल्म के लिए अभिनेताओं के नाम पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुयी है। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं ।

अभिनेता शाहिद कपूर के भी पर्दे पर दीपिका पादुकोण के पति की भूमिका निभाने की खबर सामने आयी थी लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

‘पदमावती’ सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और रानी पदमावती की कहानी पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है। दीपिका पदमावती जबकि रणवीर खिलजी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

Previous articleHajj stoning to be shortened after deadly stampede
Next articleMaggi regains top slot in noodles market with 57% share