बॉलीवुड ने दी शाहरुख को बधाई, कहा- जादू फैलाते रहें

0

सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 50वें जन्मदिन पर हिन्दी सिने जगत की हस्तियों ने बधाई दी और कहा कि वह आने वाले दिनों में भी इसी तरह अपना जादू फैलाते रहें।

किसी के लिए प्रेरणा, तो किसी के परिवार के तौर पर माने जाने वाले ‘किग खान’ को ऋतिक रोशन प्रीति जिटा, फिल्मकार करन जौहर और अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी।

हिन्दी सिने जगत में ‘बड़े दिलवाला स्टार’ के रूप में जाने जाने वाले शाहरुख को फिल्मी हस्तियों ने कुछ इस तरह ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं :

करन जौहर : “फिल्मकार के तौर पर मेरे करियर की शुरुआत का सबसे बड़ा कारण। मैं हमेशा आभारी रहूंगा। जन्मदिन मुबारक हो भाई।”


बमन इरानी : “50 साल के हो गए? जन्मदिन मुबारक।”


साजिद खान : “भारतीय सिनेमा 104 साल का हो गया और लोगों के दिलों पर राज करने वाले बादशाह 50 साल के। जन्मदिन की बधाई।”


ऋतिक रोशन : “जन्मदिन मुबारक। आपके प्रशंसकों के लिए यह दिन खास है।”

फरहान अख्तर : “जन्मदिन मुबारक प्यारे डॉन।”


अनुपम खेर : “सबसे आकर्षक और प्यारे इंसान को जन्मदिन की बधाई। हमेशा प्यार, शांति और खुशियां मिले।”


अनुभव सिन्हा : “शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा मुस्कराते रहें और लोगों को प्रेरित करते रहें। भगवान आपको सारी खुशियां दें।”

Previous articleModi targets Congress over anti-Sikh riots
Next articleउज्जैन में दो अपराधी गुटों के बीच गोलीबारी में 3 की मौत