तीन चौथाई भारतीय की नज़र में देश की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर: प्यू

0

अमेरिका स्थित अनुसंधान संस्थान प्यु रिसर्च सेंटर द्वारा कराई गए रिसर्च में ज्यादातर भारतीय एक साल पहले की तुलना में आज देश की आर्थिक स्थिति को लकर पूरी तरह उत्साहित हैं। एक ताजा अध्ययन में करीब तीन चौथाई लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था अच्छा काम कर रही है, भले ही वैश्विक स्तर पर सुधार को लेकर चिंता है।

प्यू रिसर्च ने कल जारी एक रिपोर्ट में कहा कि उसने जितने भारतीय लोगों का साक्षात्कार किया, उनमें से 74 फीसद लोगों का मानना है कि देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है। यह पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है। प्यु रिसर्च सेंटर ऐसे अनुसंधान हर साल करता है जिसमें इस बार भारतीयों ने देश की आर्थिक स्तिथि को पिछले साल से बेहतर माना|

रिपोर्ट के मुताबिक, उभरते बाजारों में, 21 देशों में से 14 देशों में आधे या उससे ज्यादा लोग अपनी अर्थव्यवस्था को नकारात्मक तौर पर देखते हैं। नकारात्मक देखने वालों में सबसे अधिक 94 प्रतिशत लोग यूक्रेन, 89 प्रतिशत लोग लेबनान और 87 प्रतिशत लोग ब्राजील के हैं।

इसी तरह, 90 प्रतिशत चीनी, 86 प्रतिशत वियतनामी और 74 प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि 2015 में अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर है। पिछले साल तकरीबन 64 प्रतिशत भारतीयों की समझ थी कि उनकी अर्थव्यवस्था ठीक चल रही है।

 

Previous articleGovernment’s new NCS employment portal a joke; astrology, palmistry listed as professions
Next articleRed Chillies partners with Shemaroo Entertainment to telecast Shah Rukh’s movies on TV