सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही मैं खुलासा किया की क्यों वो एक्ट्रेसेस के हाथों पर थूक दिया करते थे।
हाल ही में MAMI फिल्म फेस्टिवल में 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का रियुनियन हुआ। यहां आमिर अपनी 25 साल पुरानी को-स्टार आयशा जुल्का के साथ सभी टीम मेंबर्स के साथ मौजूद रहे।
फेस्टिवल में आयशा ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, “आमिर बहुत प्रैंक करते थे। वे हमें कहते थे कि ‘मैं हाथ की लकीरें पढ़ना जानता हूं।’ और जैसे ही हम हाथ आगे करते वे उस पर थूक देते।
Photo courtesy: indian expressवहां मौजूद फराह खान ने कहा- आमिर ऐसा हर एक्ट्रेस के साथ करते थे और कहते थे मैं आपका हाथ पढ़ता हूं फिर जैसे ही वो एक्ट्रेस हाथ आगे बढ़ाती थी आमिर उस पर थूक देते थे।
आमिर मुस्कुराए और बात को बदलते हुए बोले, “ये तो मैं अपनी एक्ट्रेसेस के गुड लक के लिए करता था और आज भी करता हूं। मैंने जिस हीरोईन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन हीरोईन बन गई हैं। 25 साल से मेरे प्रैंक करने के तरीके नही बदले। हालांकि, मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा लोगों को न पता चल पाए।”
कार्यक्रम में मौजूद पूजा बेदी इस बात पर बोली मैं अपनी बेटी आलिया से कहूंगी की आमिर अंकल से जाकर मिलो वो तुम्हारे हाथ पर थूकेंगे।