सलमान खान से अपने रिश्ते पर ये क्या कह दिया लूलिया ने

0

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ उनके अफेयर और शादी की खबरें तो लंबे समय से मीडिया में छाई हुई हैं।लेकिन अब रोमानियाई मॉडल ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सलमान उनका प्यार नहीं, बल्कि हम लोग सिर्फ दोस्त हैं।

एक स्पाई मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान, जब रोमानियाई मॉडल और टीवी एक्ट्रेस यूलिया वंतूर से पूछा गया था कि क्या वह सलमान से प्यार करती हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा था,नहीं हम लोग सिर्फ दोस्त हैं। दोस्त का मतलब सिर्फ दोस्त प्यार नहीं।
लेकिन, यूलिया अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ और ही कहती नज़र आ रहींं हैं।
बता दें, जब यूलिया के एक फैन ने उनसे इंस्टाग्राम पर पूछा कि आप क्यों नहीं यह मान लेतीं कि आप उनसे प्यार करती हैं, आप उनके देश में इतने सालों से रह रही हैं?

तो जवाब में यूलिया ने कहा, ‘जब प्रेस के पास कोई विषय नहीं होता तो वे बहुत ही पुराने इंटरव्यू का कॉपी-पेस्ट कर देते हैं।

Previous articleHardik demands release of Patels convicted in 2002 riots cases
Next articleBegin talks with all stakeholders on Kashmir: Mehbooba Mufti