शाहरुख खान के साथ जल्द ही रोमांस करती नज़र आएंगी कंगना रनौत

0

एक के बाद एक हिट फिल्में कर चुकी बॉलीवुड की क्वीन यानि कंगना रनौत संजय लीला भंसाली निर्देशन में बन रही फिल्म में शाहरुख खान के साथ रोमांस करती नज़र आ सकती है।

कंगना ने आइएनएस के इंटरव्यू में कहा , ‘संजय सर ने मुझसे बात की है, वो मुझे और शाहरुख सर को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। लेकिन यह बातचीत अभी शुरुआती स्टेज में है। ऐसा नहीं है कि मैं कल ही शाहरुख सर के साथ काम करने वाली हूं।

कंगना ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ जो मुझे ये अवसर मिला है।

हालांकि फिल्म का नाम क्या होगा और दोनोंं कलाकारों के फिल्म में रोल क्या होंगे। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं। लेकिन कंगना की बात से तो ये तय है कि कंगना बॉलिवुड के शहंशाह शाहरुख खान के साथ जल्द फिल्मी परदे पर  देखने को मिलेंगी।  देखना होगा दर्शकों को दोनों की जोड़ी कितनी जमती है।

कंगना जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली बायोपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म को ‘मंगल पांडे’ के डायरेक्टर केतन मेहता डायरेक्ट करेंगे। फिल्म के लिए कंगना कहती हैं, ‘आज की जेनरेशन कहीं भटक गई है। यह फिल्म उन्हें स्वतंत्रता का मतलब समझाने में मदद करेगी।

Previous articleरनबीर-कैटरीना ब्रेकअप पर ऐसा क्यों कहा करीना ने
Next articleNavy takes up Scorpene document leak wih France’s Directorate