सिध्दू की पत्नि ने कहा- अमेरिका में हैं सिध्दू, नई पार्टी को लेकर कोई फैसला नही

0

भाजपा से विधायक नवजोत कौर ने कहा कि अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि सिद्धू कौन से राजनीतिक दल में शामिल होंगे।

नवजोत ने बताया कि ‘सिद्धू एक कार्पोरेट फर्म के साथ अमेरिका एक मोटिवेशनल लेक्चर पर गए हैं। उनकी प्राथमिकता वही है। अभी यह फैसला लेना बाकी है कि कौन से दल में शामिल होंगे।’

Jantakareporter.com ने कुछ दिन पहले एक एक्सक्लूसिव खबर चलाई थी कि कैसे सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच पार्टी में शामिल होने की वार्ता टूट गई थी और जिसके बाद केजरीवाल ने सिद्धू की 2 मांगों को मानने से इनकार कर दिया था।और केजरीवाल ने बाद में कहा था कि सिध्दू को पार्टी में शामिल होने के लिए थोड़े वक्त की ज़रूरत है।

आम आदमी पार्टी के करीबी सूत्रों ने www.jantakareporter.com को बताया था कि पार्टी सिध्दू को टिकट देने के लिए बिल्कुल मूड में नही थी।
एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक सिद्धू खुद के लिए और अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के लिए टिकट लेने पर अड़े हुए थे।

वो चाहते थे कि उन्हे मुख्यमंत्री कैंडिडेट के रूप में चुनाव में उतारा जाए, जिसे ‘आप’ ने मानने से इनकार कर दिया था।

आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक एक परिवार के दो लोग पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
टिकट ना देने का एक अन्य कारण यह भी है कि सिध्दू का गैर इरादतन हत्या के मामले मे दोषी ठहराए जा चुके हैं। तो मुख्यमन्त्री के तौर पर पंजाब का चेहरा बनाने का सवाल ही नही उठता जब पारटी उन्हें टिकट नही दे सकती।

सिद्धू के किसी दल में शामिल होने को लेकर चल रही बहस के बीच यह बात भी सामने आ रही है वो कांग्रेस मे भी शामिल हो सकते है।

अखबार के अनुसार नवजोत कौर ने कहा है कि ‘मेरे पति जल्द ही आएंगे, जो भी फैसला हमें लेना होगा, उसकी घोषणा वही करेंगे।

Previous articleMehbooba Mufti loses cool at press meet; condemns stone-pelting
Next articleरनबीर-कैटरीना ब्रेकअप पर ऐसा क्यों कहा करीना ने