सामने आया शाहरुख खान की अगली फिल्म का नाम, 30 अगस्त को होगा ट्रेलर रिलीज़

0

शाहरुख और करण जौहर की हिट जोड़ी और दोस्ती के बारे में तो सब जानते ही हैं। लेकिन इन्हें एक साथ फिल्म बनाए हुए करीब 6 साल बीत चुके हैं। साल 2010 में करण की फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ के बाद से अब तक इनकी कोई फिल्म नहीं आई है।

लेकिन अब शाहरुख जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिले मुशकिल’ में कैमियो करते नज़र आएंगे  फिल्म में शाहरुख की भूमिका अहम होगी। ये रोल पहले सैफ अली खान करने वाले थे लेकिन सैफ के हाथ में चोट लग गई थी तो उनका सारा शेड्यूल रोक दिया गया.

इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर,फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं।

फिल्म का टीज़र 30 अगस्त को रिलीज़ होगा जिसकी जानकारी करण जौहर ने अपने टविटर हैंडल से दी

Previous articleदाउद इब्राहीम के नौ में से छह पाकिस्तानी पते सही निकले – संयुक्त राष्ट्र
Next article50 Cong MLAs suspended from Gujarat Assembly after ruckus on Una Dalit incident