केरल में एक और दलित छात्रा का बलात्कार

0

केरल में कानून की पढ़ाई करने वाली एक दलित छात्रा के साथ निर्मम बलात्कार और हत्या के कुछ ही दिन बाद नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली एक दलित छात्रा के साथ वारकला के अयांती में कथित तौर पर बलात्कार किया गया।
jgjgj

पुलिस ने आज कहा कि लड़की की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है। यह घटना कल वारकला में अयांती के पास घटित हुई।

समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार बीएससी नर्सिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा एक ऑटोरिक्शा में बैठकर गई थी। यह चालक छात्रा की पहचान का था। बाद में चालक के दो दोस्त भी वाहन में सवार हो गए। वे लोग ऑटोरिक्शा को एक सुनसान स्थान पर ले गए। वहां उन्होंने कथित तौर पर उसका बलात्कार किया।

लड़की सदमे की हालत में पहुंच गई और उसे दौरे पड़ने लगे। उसकी मदद की गुहार सुनकर कुछ लोग वाहन के पास पहुंचे तो उन्होंने उसे वहां पड़ी देखा।

पीड़िता को तिरूवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से कुछ ही दिन पहले एर्नाकुलम जिले में कानून की पढ़ाई करने वाली एक दलित छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी।

Previous articleपनामा पेपर्स में अब अजय देवगन भी, कहा बैलेंस शीट में हमने शेयर की जानकारी दी है
Next articleIn India land reforms fail, 5% of farmers control 32% land