1995 जम्मू बम धमाकें के दोषी को उम्रकैद

0

1995 जम्मू बम धमाके के दोषी गुलाम नबी को सुप्रीम कोर्ट ने आज उम्रकैद की सज़ा सुनाई है ।

गुलाम नबी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से था ।

मौलाना आज़ाद मेमोरियल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में सीरियल बम धमाकें हुए । बम धमाकों में 8 लोगों की जान चली गयी थी और 18 लोगो बुरी तरह से घायल हो गये थे|

स्टेडियम में 40,000 लोगो की भीड़ जमा थी।

तत्कालीन गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल वी के कृष्णा राव को जान से मारने की साज़िश थी लेकिन समय रहते उन्हें स्टेडियम से बाहर निकल लिया गया था ।

2009 में गुलाम नबी को हिरासत में लिया गया था और उसके बाद से अब तक केस का सिलसिला चलता आ रहा था ।

Previous article30 people died in clashes in Afghanistan’s Kunduz city
Next articleReliance Communications to partner Reliance Jio for 4G services