सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षिक योग्यता से जुडी RTI ख़ारिज करने के फैसले की कड़ी आलोचना

2

सोशल मीडिया यूज़र्स ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर दायर की गई आरटीआई को खारिज किये जाने के फाइल्स की सख्त आलोचना की है।

जनतकारेपोर्टेर.com ने बुधवार को येह खबर चलाई थी जिस में कहा गया था कि किस तरह गुजरात विश्वविद्यालय ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडीय़ा पर बहुत से लोगों ने अपने विचार व्यकत किए।

अब तक हमारी इस रिपोर्ट को हज़ारों मर्तबा शेयर किया जा चूका है और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अब भी बहस जारी है!

आइए जानते हैं कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिय़ा और मोदी पर कितने सवाल खड़े किए गए,

https://twitter.com/kashish0711/status/641663472481144832

आरटीआई एक्टिविस्ट ने अब इस फाइल्स के खिलाफ अपील दायर कर दी है।

Previous articleJapan news agency releases terrifying images of Joso floods
Next articleJains will not decide what will happen in Maharashtra, BJP is Bhartiya Jantu Paksh: Raj Thackeray