सोशल मीडिया यूज़र्स ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर दायर की गई आरटीआई को खारिज किये जाने के फाइल्स की सख्त आलोचना की है।
जनतकारेपोर्टेर.com ने बुधवार को येह खबर चलाई थी जिस में कहा गया था कि किस तरह गुजरात विश्वविद्यालय ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडीय़ा पर बहुत से लोगों ने अपने विचार व्यकत किए।
अब तक हमारी इस रिपोर्ट को हज़ारों मर्तबा शेयर किया जा चूका है और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अब भी बहस जारी है!
आइए जानते हैं कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिय़ा और मोदी पर कितने सवाल खड़े किए गए,
So both, govt. & college refuse to verify this degree. Will courts insist on proof, if a PIL is filed & followed-up? https://t.co/oWLNSOrxBk
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) September 10, 2015
Narendra Modi is the First PM for whom RTI Request about his qualification was denied https://t.co/K1h7eBfr9Y
— Joy (@Joydas) September 9, 2015
RTI plea & reply rejecting info relating 2 PM's degree !
Gud job @JantaKaReporter @RifatJawaid !#DegreeDikhaoPMSaab pic.twitter.com/fhWyVw01z0— कोमल 🙂 ?? (@Komal_Indian) September 10, 2015
@JantaKaReporter hawabaaj pm modi ji uske alawa our kuch nahi aata
— Naresh kumar joshi (@Nareshkumarjos3) September 10, 2015
@JantaKaReporter PM official website removed #ModiMastersDegree detail from their website.https://t.co/GUU9uZaF4i pic.twitter.com/FHlx9cKRII
— Anil AAP (@AnilAAP) September 10, 2015
@JantaKaReporter what does election affidavit show ??
— Sabyasachi Kundu (@sabyasachikundu) September 9, 2015
@JantaKaReporter मोदी जी का तो कोई मित्र भी सामने नही आता जो ये दावा करे की हा मेरे साथ पढ़ते थे मोदी जी,हम यहा-वहा घुमने जाया करते थे क्यू?
— नरेन्द्र पाल?? (@narinderpal2305) September 10, 2015
https://twitter.com/kashish0711/status/641663472481144832
@JantaKaReporter जात ना पूछो साधू की, डिग्री ना पूछो #सम्राटमोदी की। #डिग्री_दिखाओ_पीएम_साब https://t.co/k7mNLia0Pe
शीऽऽशीऽऽ कुछ मत बोलोऽऽ— Prof. Satish Pandey (@SatishPan2013) September 9, 2015
आरटीआई एक्टिविस्ट ने अब इस फाइल्स के खिलाफ अपील दायर कर दी है।