मणिपुर में बिहारियों पर ‘हो रहे हमले के विरोध में पप्पू यादव ने ट्रेनों को रोका, आज राजभवन तक करेंगे मार्च

0

मणिपुर में बिहारियों पर हो रहे लगातार हमले को लेकर रविवार को जन अधिकार पार्टी( JAP) ने पटना के राजेंद्र नगर में कई ट्रेनों को रोक दिया। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में यह सब किया गया।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के हजारों कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही पटना के रेलवे स्‍टेशनों पर आंदोलन किया।
पप्पू यादव का कहना है, “हमारा विरोध मणिपुर में बिहार के निवासियों पर हो रहे जुल्‍म की खिलाफत है। बिहारियों पर जुल्‍म रोकने की दिशा में न केन्‍द्र सरकार कुछ कर रही है और न ही बिहार सरकार पहल कर रही है। विरोधस्‍वरुप राजेन्‍द्रनगर स्‍टेशन पर हमारे नेतृत्‍व में साथियों ने कई गाडि़यां रोक दी। हम बिहार की आवाज हर स्‍तर पर उठाएंगे। पूरी दुनिया में बिहारी जहां भी हैं, वे हमारे हैं और उनके लिए लड़ना हमारा-आपका फर्ज है।“

पप्पू यादव ने आज यह जानकारी दी है कि इसे लेकर सोमवार को पटना में राजभवन मार्च किया जाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर 2.30 बजे गर्दनीबाग से होगी। लेकिन इससे पहले पप्पू यादव दोपहर के एक बजे प्रेस कांफ्रेंस कर अधिक जानकारी देंगे।

Previous articleआंध्र प्रदेश में भारी बारिश, बिजली गिरने से मारे गए करीब 20 लोग
Next articleIs Modi government snooping on our leaders: AAP leader Sanjay Singh on Bhagwant Mann’s leaked audio