हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने जारी किया पोस्टर, कश्मीरी युवाओं को दी धमकी

0

हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने नैतिकता के नाम पर जारी किये कुछ ऐसे पोस्टर्स जिसमें दिनदहाड़े कश्मीरी युवाओं को धमकी देते हुए अल्कोहल और ड्रग्स से दूर रहने को कहा गया है।

यही नही पोस्टर के ज़रिए उन कर्मचारियों को भी धमकी दी गई है जो भ्रष्टाचार में लिपटे हुए हैं।

कश्मीर के पुलवामा में पोस्टर्स में बाकायदा लिखा गया है कि ‘हमे सारी जानकारी है की कौन कितना भ्रष्टाचार में लिप्त है। यदि ये सब जल्द ही बंद नही किया गया तो खतरनाक व गंभीर नतीज़ों के तय्यारी शुरू कर दे।”

जुलाई में भी हिज़्बुल मुजाहिदीन ने कुछ ऐसी ही धमकी वाले पोस्टर्स लगाए थे और ब्यूटी पार्लर्स को अपनी  निशाना बनाया था। उस  समय भी धमकी वाले ये पोस्टर्स पुलवामा में ही लगाए गए थे।

Previous articleCPI leader Atul Anjan apologizes for his comment on Sunny Leone but maintains her ad causes rapes
Next articleMoscow’s Domodedovo airport catches fire, 3,000 people evacuated