गुजरात के वडोदरा में पुलिस वैन ने छह को कुचला, दो की मौत

0

गुजरात के वडोदरा के तरसाली इलाके में एक पुलिस वैन से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना तरसाली पुल के पास हुआ।

इस हादसे में वैन ड्राइवर ने अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से वैन पलट गई और सड़क पर सो रहे लोगों पर जा गिरी।

हादसे के बाद पुलिस वैन  के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। यह घटना देर रात सोमवार की है जब पुलिस की बेकाबू जीप ने गुजरात के वडोदरा में सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।

इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम रात को बोलेरो से पेट्रोलिंग पर निकली थी। तरशाली पुल के नीचे जैसे ही गाड़ी पहुंची ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और पुलिस वैन पलट गई। हादसे में घायल लोगों को वडोदरा के एसएसजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous article3 killed, 14 injured in Manipur clash over land reforms
Next articleBJP disowns Punjab leader arrested with 190 kgs of poppy husks