यूपी में फिर एक बार नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार, गैंगरेप के बाद मर्डर और फिर निकाल ली आंखें

0

यूपी में फिर एक बार सामूहिक बलात्कार हुआ है, मामला है यूपी के हरदोई जिले का जहाँ एक 13 साल की दलित लड़की से गैंगरेप और मर्डर के बाद उसकी आंखें निकालने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पीडिता के सम्बन्धी हैं. और पुलिस मामले को लेकर जाँच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी फरार है और किसी को भी गिरफ्तार नहीं की जा सकी है.

मामला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के फातियापुर इलाके के मजरा लुकताना गांव का है, जहाँ बुधवार शाम को इस घटना को अंजाम दिया गया है. लड़की अपने पिता के लिए दवा लेने गई थी और गलती से वह दुकान पर ही दवा छोड़कर घर चली आई. जब घरवालों ने दवा मांगी तो उसने कहा कि दवा तो दुकान पर ही छूट गई. और इसके बाद वह फिर से दवा लेने बाजार गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी देर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. और तब जा कर लड़की का शव एक खेत में मिला. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. उसके मुंह में दुपट्टा ठूंसा गया था. उसका चेहरा चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था. आंखें निकाल ली गई थीं और इतना ही नहीं दरिंदों ने पीडिता के गुप्तांग को भी चाकुओं से गोद दिया था.

गौरतलब हो कि यूपी में अभी समाजवादी पार्टी की सरकार है और एसपी के मुख्या मुलायम सिंह यादव ने ठीक एक दिन पहले गैंग रपे को लेकर बयान दिया था कि किसी भी महिला से कोई एक बलात्कार करता है जबकि वो ३-4 लोगों का नाम लेती है. और किसी भी महिला से 3-4 लोग बलात्कार कर ही नहीं सकते.

Previous articleDelhi High Court refuses to stay AAP government’s notification on circle rate
Next articleप्रधानमंत्री मोदी पर लालू ने साधा निशाना, कहा मोदी ‘भगवन को भी मुर्ख बना दें’