उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना के लिए भाजपा अध्यक्ष पर तीखा प्रहार किया।
सिसोदिया ने ट्विटर के माध्यम से मीडिया के लोगों से पूछा, क्या किसी मीडिया वाले ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह से बंसल सुसाइड केस के बारे में पूछा। या सब सुसाइड करके गए थे?
वैसे किसी मीडिया वाले ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह से बंसल सुसाइड केस के बारे में पूछा। या सब सुसाइड करके गए थे? 4/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
अमित शाह पर हमला बोलते हुए सिसोदिया ने कहा, तो अब इसे देश में अमित शाह देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटेंगे?
सारा देश अमित शाह का अपराधिक इतिहास जानता है। केजरीवाल का नाम लेने की भी हैसियत नहीं है अमित शाह की? राजनीतिक शुचिता के नाम पर एक काला धब्बा है अमित शाह।
तो अब इसे देश में अमित शाह देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटेंगे?
सारा देश अमित शाह काआपराधिक इतिहास जानता है। 1/N— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
केजरीवाल का नाम लेने की भी हैसियत नहीं है अमित शाह की? राजनीतिक शुचिता के नाम पर एक काला धब्बा है अमित शाह। 2/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
सिसोदिया ने भाजपा अध्यक्ष को याद दिलाया कि भारतीय सेना पूरे भारत के लोगों की है। उन्होनें कहा सेना हमारी है। देश के लोगों की है। सेना के जवान हमारे हैं। अमित शाह को सेना का ठेकेदार किसने बनाया दिया?
सेना हमारी है। देश के लोगों की है। सेना के जवान हमारे हैं। अमित शाह को सेना का ठेकेदार किसने बनाया दिया?
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
गौरतलब है कि ख़ुदकुशी करने वाले कंपनी मामलों के मंत्रालय के महानिदेशक बीके बंसल ने अपने सुसाइड नोट में ना सिर्फ सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए बल्कि डीआईजी संजीव गौतम पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेकर धमकी देने की भी बात लिखी थी।
उन्होंने लिखा, “डीआईजी (संजीव गौतम) ने कहा, ‘मैं अमित शाह का आदमी हूँ। मेरा कोई क्या बिगाड़ेगा। तेरी वाइफ और डॉटर का वो हाल करेंगे कि सुनने वाले भी काँप जाएंगे। ”