पढ़िए: प्रेगनेंसी के दौरान किस गाने में थिरकती नज़र आएंगी,करीना कपूर खान

0

अभिनेत्री करीना कपूर खान हिट कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ 4 में नज़र आएंगी लेकिन लीड रोल में नहीं सिर्फ स्पेशल गाने में। इसकी बड़ी वजह यह है कि करीना अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं।

ऐेसे में प्रेग्नेंट करीना के लिए फिल्मों में काम करना सही नहीं रहेगा।

निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा  कि करीना‘गोलमाल-4′ के एक स्पेशल गीत में नजर आएंगी। फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्हें नहीं लगा कि आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका को लेकर करीना से संपर्क करना सही रहेगा क्योंकि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

रोहित ने बताया, ‘‘उन्हे बुलाना और फिल्म में काम करने के लिए कहना आसान नहीं होगा। उनसे कहा जा सकता है कि ‘चलो यह करते हैं। लेकिन मैं यह नहीं कर सकता। मैं उन्हें मिस करुंगा।”

इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में होगी और दिवाली के दौरान सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Previous articleWith no Pied Piper to help, Railways hire ‘contract killers’ for rats
Next articleFrightening! Mishap averted after SpiceJet aircraft comes close to Emirates plane