खुले में हथियार लहराने और फायरिंग करने पर VHP, बजरंग दल के 60 लोगों पर UP पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0

विजयदशमी के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा खुले आम फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल पर देखा जा सकता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आगरा पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि टभ्च् कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन के बाद अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि कई राउंड फायरिंग की गई जिसके बाद इलाके में देखते ही देखते हड़कंप मच गया।

बताया गया कि ये लोग आगरा फोर्ट के पास फायरिंग कर रहे थे। एचटी मीडिया से बात करते हुए रकाबगंज थाने के ऑफिसर इन चार्ज संजीव तोमर ने बताया कि 60 में से 29 लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि बाकी बचे लोगों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है।

Previous articleCelina Jaitly loses one of her twins born on Sep 10 this year
Next articleबाबा रामदेव बोले- मुस्लिम भी गोमूत्र को इलाज के लिए अपनाएं, कुरान में है जिक्र