UPPSC PCS 2018 Cut Off: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2018 परीक्षा की मार्कशीट और कटऑफ अंक, उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर करें चेक

0

UPPSC PCS 2018 Cut Off: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2018 में चयनित अभ्यर्थियों का पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक मंगलवार को जारी कर दिया। यह अंक और मार्कशीट आयोग ने UPPSC की अधिकारी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया हैं।

UPPSC PCS 2019 Interview Call Letter

जो भी उम्मीदवार इन अंकों और मार्कशीट का इंतजार कर रहे थे, वे अब UPPSC की अधिकारी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवारों को परिणाम देखने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि सहित अन्य डिटेल्स को एंटर करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह मार्कशीट के अंक और कटऑफ के लिए विंडो 25 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद लिंक को डिएक्टीवेट कर दिया जाएगा।

988 पदों के लिए 11 सितंबर 2020 को अंतिम परिणाम घोषित हुआ था। 1600 अंकों की परीक्षा में 1014 नंबर पाने वाले अभ्यर्थी ने टॉप किया था। पहले 1700 अंकों की परीक्षा होती थी लेकिन पीसीएस-2018 से साक्षात्कार 200 की बजाय 100 नंबर का होने के कारण पूर्णांक 1600 रह गया है। प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को हुई थी। प्री का परिणाम 30 मार्च 2019 को आया, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे।

उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर 160 महिला अभ्यर्थियों को 5 अक्टूबर 2019 को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया। 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक मुख्य परीक्षा हुई जिसका परिणाम 23 जून 2020 को जारी हुआ। 15 जुलाई से 25 अगस्त 2020 तक इंटरव्यू हुआ था।

कुल 988 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कटऑफ अंक 25 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in को भी देख सकते हैं।

Previous articleगुजरात की अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार परांजय गुहा ठाकुराता के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अडानी समूह की ओर से दायर किया गया था मुकदमा
Next articleट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित होने पर भड़की BJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत, बोलीं- “तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी”