सुधीर चौधरी पर एफआईआर दर्ज़ होने के बाद ट्वीटर पर मचा बवाल

0

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सुधीर चौधरी और उनके सहयोगियों पर धूलागढ़ के सांप्रदायिक तनाव की कथित तौर पर असंवेदनशील रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्वीटर पर मामला काफी गर्माया रहा। कई लोगों और पत्रकारों की नज़र में यह सीधे सीधे मीडिया की आज़ादी पर हमला था।

मामले को गर्माता देख मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय भी इसमें कूद पड़े। उन्होंने कहा, ” धूलागढ़ की नृशंसता को दिखाने वाले ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना आतंक की पराकाष्ठा है”

कई समर्थकों ने पश्चिम बंगाल पुलिस के इस कदम कीआलोचना करते हुए ट्विटर पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।

लेकिन लोगों ने इस पूरे मामले पर ज़ी न्यूज़ के कवरेज की खिंचाई भी की। साथ ही लोगों ने उनके इतिहास पर सवाल उठाते हुए 100 करोड़ की फिरौती के मामले पर भी जांच की मांग की।

Previous articlePM Modi extolling ‘non-existent virtues’ of note ban: AAP
Next articleAIADMK से निष्कासित शशिकला के वकील पर पार्टी समर्थकों ने किया हमला