सनी देओल के बीजेपी ज्वॉइन करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे, देखिए वीडियो

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल मंगलवार (23 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है। ख़बर है कि, पार्टी उन्हें पंजाब के गुरदासपुर या चंडीगढ़ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहें है।

देओल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे पिता (बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र) अटलजी से जुड़े हुए थे, आज मैं मोदी जी के साथ जुड़ने के लिए आया हूं।’ देओल ने कहा, ‘मैं इस परिवार (बीजेपी) के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा… मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा।’

सीतारमण ने कहा, ‘जैसे ही हमें पता चला कि वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं, मैं उनकी फिल्म बॉर्डर से स्वयं को जोड़ कर देख सकती हूं। इस फिल्म के बाद इस विषय का भारतीय दर्शकों पर प्रभाव साबित हो गया था… राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को जब फिल्म में इतनी खूबसूरती से दिखाया जाता है तो यह भारतीय नागरिकों के दिल को छू जाती है।’

सूत्रों के अनुसार, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले देओल को पार्टी लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर या चंडीगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इससे पहले उन्हें अमृतसर सीट से टिकट दिए जाने की भी अटकले लगाई जा रही थी।

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेता सनी देओल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पुणे एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि सनी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी देओल की सौतेली मां हैं।

वहीं, सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहें है। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है सर्जिकल स्ट्राइक 3 होने वाली है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सनी देओल बीजेपी में शामिल पाकिस्तान में हैंडपंप की सुरक्षा बढ़ाई गई।’ कुछ लोगों को सनी देओल के मशहूर डॉयलाग्स याद आ रहें है। बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स मजे ले रहें है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

 

Previous articleVIDEO: प्रज्ञा ठाकुर को काले झंडे दिखाने वाले NCP कार्यकर्ता को BJP कार्यकर्ताओं ने SDM कार्यालय के अंदर पीटा
Next article2002 गुजरात दंगा: बिलकिस बानो को सरकारी नौकरी, घर और 50 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश, सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की कहानी पढ़कर आपका दिल रो पड़ेगा