नवजोत सिंह सिध्दू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- केजरीवाल को सिर्फ ‘जी हजूरी’ वाले लोग पसंद है

0

भाजपा छोड़कर अलग होने के बाद सिध्दू ने पहली बार अपनी चुप्पी प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंं तोड़ते हुए केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। सिध्दू ने कहा कि केजरीवाल से बात इसलिए असफल हुई क्योकि उन्हे जी हजूरी वाले लोग पसंद हैं।

‘मैंने राज्यसभा से इस्तीफा केजरीवाल के साथ जाने के लिए नहीं दिया था। आम आदमी पार्टी मेरे पीछे पड़ी हुई थी।’

सिद्धू ने आगे कहा, ‘मैंने केजरीवाल से कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, पंजाब में सीटें मांगने वाली बात झूठी है, सिद्धू ने खुलासा किया कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि घरवाली को चुनाव लड़वाओ, तुम सिर्फ प्रचार करो।
केजरीवाल सोचते हैं दुनिया में सिर्फ वो ही ईमानदार आदमी हैं। क्योकि उन्हे लगता है इसपे उनका कापीरॉइट है।

सिद्धू ने कहा “केजरीवाल ने आधा सच बोला, मैं पूरा बताऊंगा। केजरीवाल मेरे घर मिलने आए थे। मैं केजरीवाल का मन टटोल रहा था, उनकी नियत समझ रहा था। आम आदमी पार्टी दो साल पुरानी है, बीजेपी 60 साल पुरानी है।
भारत में एक परंपरा रही है कि अच्‍छे लोगों को सजावट के सामान की तरह और सिर्फ प्रचार के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।”

Previous articleBakr-i-Eid is cruel, inhuman and barbarian: PIL in Supreme Court seeks ban on animal sacrifice
Next articleKanhaiya Kumar faces demonstration by BJP workers