राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा 9वां सवाल- ‘खेती पर गब्बर सिंह की मार, अन्नदाता को किया बेकार, किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?’

0

गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक नया तरीका निकाला है।
दरअसल वह तरीका है गुजरात के हालात पर पीएम मोदी से हर दिए एक सवाल पूछने का। इस नई रणनीति के तहत सोशल मीडिया पर हर रोज बीजेपी और मोदी सरकार से 22 साल का हिसाब मांग रहे हैं।

Photo: @INCIndiaLiveअपने सवालों की सीरीज को आगे बढाते हुए उन्होंने गुरुवार (7 दिसंबर) को नौवां सवाल पूछा। राहुल ने आज गुजरात में कर्ज माफी, फसल के दाम और फसल बीमा की राशि पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नौवां सवाल ट्वीट करते हुए पूछा है, ‘’न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?’’

दरअसल, राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यह नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत गुजरात विधानसभा चुनाव तक राहुल पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल करेंगे।

इससे पहले अलग-अलग मुद्दों पर अब तक पूछ चुके हैं 8 सवाल

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी से 8 सवाल पूछ चुके हैं। इनमें राहुल ने बीजेपी के चुनावी वादों, स्वास्थ्य का मुद्दा, गुजरात पर कर्ज, निजी बिजली कंपनियों को फायदा, शिक्षा, महिला सुरक्षा और रोजगार संबंधी मुद्दों पर पीएम से जवाब मांगा है।

राहुल गांधी का पहला सवाल

दूसरा सवाल

तीसरा सवाल

चौथा सवाल

5वां सवाल

छठा सवाल

7वां सवाल

8वां सवाल

Previous articleBHU में MA राजनीति विज्ञान की परीक्षा में पूछा गया-कौटिल्य अर्थशास्त्र में GST की प्रकृति पर निबन्ध लिखिए
Next articleMA Political Science students of BHU asked to write essay on GST in Kautilya’s Arthashastra