राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मांगा इस्तीफा, बोले- ‘सबूत सबके सामने हैं, इसके बावजूद मीडिया इस स्टोरी को नहीं दिखाएगा’

0

कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर कथित ‘घोटाले’ का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार(1 मई) को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह ‘जालसाजी और हितों के टकराव’ का मामला है और ऐसे में पीयूष गोयल को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

file Photo: @INCIndia

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट में आरोप लगाया कि, ‘‘पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का घोटाला जालसाजी, हितों के टकराव और लालच का मामला है। सबूत सबके सामने हैं, इसके बावजूद मीडिया इस स्टोरी को नहीं छुएगा।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘गोयल को इस्तीफा देना चाहिए।’’

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 28 अप्रैल को कुछ कागजात सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि बिजली मंत्री रहते हुए गोयल ने अपनी कंपनी एक निजी कारपोरेट समूह को एक हजार गुना अधिक कीमत पर बेची और अपनी संपत्ति के ब्यौरे में इसका उल्लेख नहीं किया। गौरतलब है कि, बीजेपी ने गोयल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया है।

Previous articleलालू यादव के रिम्स जाते ही बेटे तेजस्वी ने ट्वीट कर दिखाई अस्पताल की दयनीय स्थिति
Next articleGST कलेक्शन अप्रैल में 1 लाख करोड़ रुपये के पार