BJP नेता बीसी खंडूरी की तारीफ कर बोले राहुल गांधी- ‘एक सच्चे देशभक्त को सच बोलने पर पीएम मोदी ने संसदीय समिति से हटा दिया’

0

उत्तराखंड की पौड़ी सीट से लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वरिष्ठ  नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी शनिवार (16 मार्च) को राहुल गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए। मनीष के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पिछले कई दिनों से उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच पर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके आने पर खुशी जाहिर की।

Photo: @akhileshPdsingh

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मनीष के पिता बी सी खंडूरी की ईमानदारी, सच्चाई और कर्मठता की तारीफ करते हुए गांधी ने कहा कि आज उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि खंडूरी जी (मनीष) यहां बैठे हैं। उन्होंने मनीष को आगे बुलाया और जनता से उनका परिचय कराते हुए कहा, ‘‘इनके पिता को तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष के अपनी पार्टी में आने का कारण भी जनता से साझा किया और कहा कि अपनी पूरी जिंदगी सेना और देश की रक्षा के लिए देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल इसलिए संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया, क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाने वाले एक सच्चे देशभक्त को समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी तथा बीजेपी में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कांग्रेस में खंडूरी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी। ऐसी अटकलें हैं कि कांग्रेस मनीष खंडूरी को पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता कर रहे हैं।

इस मौके पर मनीष खंडूरी ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश को मजबूत बनाएगी। यहां आने से पहले मैं अपने पिता का आशीर्वाद लेकर आया हूं। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं सच के रास्ते पर चल सकता हूं, मैंने जवाब दिया- हां।’

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी को पिछले साल रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर जम कर तंज किए थे।

Previous articleKartik Aryan breaks silence on viral kissing video with Sara Ali Khan
Next articleक्राइस्टचर्च नरसंहार: बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने आतंकी हमले की निंदा की, पढ़ें किसने क्या कहा