प्रियंका गांधी ने उठाया एच-1बी वीजा का मुद्दा, ‘हाउडी मोदी’ को लेकर सरकार पर साधा निशाना

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (7 नवम्बर) को मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है और शासन करने वाला अपने में ही मस्त हैं, जनता हर मोच्रे परास्त है। बता दें कि, इससे पहले वह लगातार कानून व्यवस्था का मुद्दा का उठाकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं।

प्रियंका गांधी
फाइल फोटो: प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीटर के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘‘देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है। सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है। रोजगार घट रहे हैं। शासन करने वाला अपने में ही मस्त है, जनता हर मोर्चे परास्त है।’’

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा, “भाजपा सरकार से ये सवाल तो सबको पूछना चाहिए कि उसके कार्यकाल में किसकी भलाई हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका जाकर अपनी ‘हाउडी मोदी’ तो कर आए लेकिन अमेरिका ने वहाँ काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीय लोगों के एच-1बी वीजा ख़ारिज करने में बढ़ोत्तरी कर दी।”

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में 22 सितम्बर को हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसमें पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया था। हाउडी-मोदी कार्यक्रम वाले स्टेडियम में मौजूद लगभग 50,000 लोगों ने मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हाउडी मोदी के जवाब में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है।

बता दें कि, प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करती रहती हैं।

Previous articleHowdy, Modi! Priyanka Gandhi Vadra attacks PM on increase in rejection for H1-B Visas for Indians
Next articleIsha Ambani’s incredible gesture for mother-in-law Swati Piramal at Diwali party hosted by Nita Ambani after husband’s ‘rude’ behaviour