केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- बेरोजगारी की समस्या से निपटने में हर किसी को नौकरियां नहीं मिल सकती

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों अपने बयानों के लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच, नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश के सामने पेश आ रही मुख्य समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘अंतर’ होता है।

File Photo: HT

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, वह नागपुर में फॉर्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। रोजगार सृजन पर गडकरी ने कहा, ‘बेरोजगारी की समस्या से निपटने में हर किसी को नौकरियां नहीं मिल सकती क्योंकि रोजगार और नौकरियों के बीच अंतर है। नौकरियों की सीमाएं हैं और इसलिए किसी भी सरकार की वित्तीय नीति का मुख्य हिस्सा रोजगार सृजन है।’ गडकरी ने कहा, ‘यह सोचने की जरुरत है कि कैसे देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा किए जाए।’

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और मैं दोनों नागपुर से हैं और हमने विदर्भ के कम से कम 50,000 युवकों को रोजगार मुहैया कराने का फैसला किया था। इसके अनुसार करीब 27,000 युवकों को विभिन्न तरीकों से पहले ही रोजगार के अवसर मिल चुके हैं और अगले साल तक यह 50,000 के आंकड़े को पार कर लेगा।’

Previous articleKapil Sharma’s response to Sunil Grover’s wedding wishes shows former friends are willing to bury differences
Next articleGem from Andhra university Vice Chancellor at Indian Science Congress, ‘100 Kauravas were born to Gandhari’ due to test-tube technology