Budget 2020 LIVE: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अपना बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है। अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए वह क्या डोज देंगी और मिडिल क्लास के लिए क्या वह इस बार सौगातें देने जा रही हैं, इस पर निगाहे रहेंगी।

निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार मजबूत करना और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की सभी महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है। उन्होंने लोकसभा में 2020-21 का बजट पेश करते हुए पूर्व वित्तमंत्री और जीएसटी के शिल्पकार दिवंगत अरूण जेटली को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने जीएसटी को बड़ा संरचनात्मक बदलाव बताते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को लाभ हुआ है और उपभोक्ताओं को एक लाख करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। सरकार ने 2014 से 2019 के दौरान राजकाज में व्यापक बदलाव किये हैं।

देश विदेश में सुस्त पड़ते आर्थिक परिदृश्य के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला ‘फील गुड’ बजट पेश कर सकतीं हैं। इस बजट में लोगों के जेब में खर्च के लिए अधिक पैसा बचे इसके लिए आयकर में कटौती, ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को अधिक प्रोत्साहन और ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया जा सकता है।

बता दें कि, यह बजट ऐसे समय पेश किया जा रहा है जब अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है। इस वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह दर 11 साल में सबसे निचली वृद्धि होगी। भू-राजनीतिक क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध के बाद अब कुछ शांति दिख रही है। ऐसे में घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देना वित्त मंत्री के समक्ष सबस बड़ी चुनौती है।

जानें हर अपडेट

  • इनकम टैक्स में भारी कटौती: 5 लाख रुपये सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं। 5 लाख से 7.5 लाख पर 10% टैक्स, 7.5 से 10 लाख पर 15% और 10 से 12.5 लाख पर 20% टैक्स, 12.5 से 15 लाख पर 25% और 15 लाख से ऊपर की आय पर 30% टैक्स लगेगा।
  • अर्थव्यवस्था को लगातार विकास करते रहने के लिए एमएसएमई सेक्टर की बहुत जरूरत है। वर्ष 2022 में भारत G20 अध्यक्षता की मेज़बानी करेगा। इसकी तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी, अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा रकम सरकार वापस करेगी। यह राशि पहले एक लाख थी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण:
  • उद्योग और वाणिज्य के उत्पाद के विकास और संवर्धन के लिए 27,300 करोड़ का प्रस्ताव: #Budget2020 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टूरिज्म बढ़ाने के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  • बजट 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव, अनुसूचित जनजाति के लिए 53 हजार 700 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव: वित्त मंत्री
  • बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ में बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं। 6 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समार्टफोन दिए गए हैं। 2020-21 के पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव है। महिला विशिष्ट कार्यक्रमों को 28,600 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
  • ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ के जबरदस्त परिणाम मिले हैं, शिक्षा के सभी स्तरों पर लड़कियों के कुल नामांकन का अनुपात लड़कों से ज्यादा है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • वित्त मंत्री ने कहा, मानव रहित रेल फाटकों को समाप्त कर दिया है। 27,000 किमी लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल के कार्य में तेजी लाई जाएगी। रेलवे के स्वामित्व वाली भूमि पर बड़े पैमाने पर सोलर क्षमता स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।
  • 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप लगाने में सहायता दी जाएगी: वित्त मंत्री
  • बजट 2020-21, वित्त मंत्री: मानव रहित रेल फाटकों को समाप्त कर दिया है। 27,000 किमी लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल के कार्य में तेजी लाई जाएगी। रेलवे के स्वामित्व वाली भूमि पर बड़े पैमाने पर सोलर क्षमता स्थापित करने का भी प्रस्ताव है (ANI)
  • पानी की कमी से ग्रसित 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय प्रस्तावित किए जा रहे हैं : वित्त मंत्री
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 में परिवहन अवसंरचना के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव। 2024 तक 100 और हवाईअड्डों को उड़ान योजना के तहत तैयार किया जाएगा। (ANI)
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: भारत को तकनीकी वस्त्रों में अग्रणी बनाने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन का प्रस्ताव। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सेमी कंडक्टर पैकेजिंग के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए योजना। (ANI)
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन। (ANI)
  • 99300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटति कए गए हैं, 3000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट के लिए: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। मेडिकल उपकरणों पर जो टैक्स लगता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग अस्पताल बनाने में किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: दूध मांस तथा मछली समेत खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी। (ANI)
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ का कृषि ऋण का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री किसान के सभी पात्र लाभार्थी केसीसी स्कीम में शामिल किए जाएंगे। (ANI)
  • जीएसटी के सामने समस्याएं आईं, जिन्हें जीएसटी काउंसिल दूर कर रहा है। जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया। पिछले 2 साल में 60 लाख अधिक टैक्सपेयर्स को जोड़ा गया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है: वित्त मंत्री
  • हमारी सरकार ने देश के लोगों की सेवा के लिए एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया: निर्मला सीतारमण
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को बहुमत मिला, लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, लोगों ने केवल राजनीतिक स्थिरता के लिए नहीं बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए वोट दिया। ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंच रहे हैं सभी केंद्रीय मंत्री, कुछ ही मिनटों बाद बैठक होगी और बजट को मंजूरी दी जाएगी।
  • निर्मला सीतारमण बहीखाते के साथ संसद भवन पहुंचीं, उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हैं।
  • राष्ट्रपति भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलीं।
Previous articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बेगूसराय में महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या
Next articleUnion Budget 2020: Nirmala Sitharaman presents her second budget, Key highlights