वक्फ संपत्त‍ि बेचने के आरोप में योगी के मंत्री मोहसिन रजा को मुतवल्ली पद से किया गया बर्खास्त

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा पर वक्फ संपत्ति को कब्जा करने के आरोप में गुरुवार(27 जुलाई) को उन्नाव वक्फ के मुतवल्ली पद से बर्खास्त कर दिया गया है। मोहसिन प्रदेश में वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री भी हैं।

फोटो- दैनिक भास्कर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रवक्ता आबिद रजा का कहना है कि वक्फ आलिया बेगम के पूर्व मुतवल्ली मोहसिन रजा वक्फ सम्पत्ति व पारिवारिक कब्रिस्तान बिकवाने के दोषी पाये हैं। बोर्ड ने मोहसिन रजा को मुतवल्ली पद से बर्खास्त कर वक्फ को सीधे बोर्ड के नियंत्रण में ले लिया है।

ख़बरों के मुताबिक, प्रशासन ने निरीक्षक वजीर हसन को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बोर्ड की अनुमति के बिना पूर्व में बेची, खरीदी गई वक्फ संपत्तियों की शिकायतों पर चल रही सुनवाई में से वक्फ मोती मस्जिद, हुसैनाबाद के प्रकरणों का निस्तारण कर दिया है।

ख़बरों के मुताबिक, वहीं इस संबंध में राज्यमंत्री का कहना है कि यह वक्फ उनके परिवार का है। प्रकरण अदालत में विचाराधीन है, साजिश के तहत झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है।

बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनावों में भले ही भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में खड़ा नहीं किया था, लेकिन नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मोहसिन रजा को मुस्लिम चेहरे के रूप में शामिल किया गया है।

 

 

Previous articleJet Airways flight suffers bird hit during landing at Jodhpur
Next articleCAG raises doubts over PSBs’ ability to raise funds from market