भारत और ओमान के बीच 8 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

0

भारत और ओमान ने सोमवार (11 फरवरी) को पर्यटन और सैन्य सहयोग समेत आठ क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान काब्बूस उपस्थित थे और दोनों की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

@narendramodi

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक ओमान एवं भारत के बीच समुद्री रणनीतिक संबंधों को माबूत करने के लिए इस या को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में बताया कि, हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान काब्बूस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

दोनों सामरिक सहयोगियों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। कुमार ने बताया कि सुल्तान काब्बूस ने ओमान के विकास में ईमानदार और कड़ी मेहनत के लिए भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापनों में नागरिक और वाणिज्यिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग पर समझौता शामिल है। इसके अलावा राजनयिक, विशेष, सेवा और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर वीजा छूट पर समझौता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग का समझौता भी इसमें शामिल हैं।

Previous articleSBI ने 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंसा कर्ज बट्टे खाते में डाला
Next articleमोहन भागवत के सेना वाले बयान पर बवाल, राहुल गांधी बोले- ‘RSS प्रमुख ने देश और शहीदों का किया अपमान, शर्म आनी चाहिए’