गुजरात राज्यसभा चुनाव: हाईकोर्ट ने अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल को जारी किया नोटिस

0

गुजरात के राज्यसभा चुनाव में दो विधायकों के वोट अमान्य करार होने के मामले को लेकर सोमवार(21 अगस्त) को गुजरात हाईकोर्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात हाईकोर्ट ने इस नोटिस का जवाब देने के लिए 21 सितंबर तक का समय दिया है।बता दें कि, 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे।

बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट को खारिज किया था।

बता दें कि 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। वोटिंग के बाद कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपनी पार्टी के दो बागी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों राघवजी पटेल और भोलाभाई गोहिल के वोटों को खारिज कर दिया था।

 

Previous articleMerger of AIADMK factions likely today
Next articleकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने माना फर्जी थी तस्वीर, गलती स्वीकार करने पर लोगों ने की सराहना