योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में महापुरूषों के नाम पर होने वाली 15 सरकारी छुट्टियां रद्द

0

यूपी सरकार ने राज्य में महापुरूषों के नाम पर मिलने वाली 15 छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है। राज्य में महापुरुषों की जयंती पर मिलने वाली सरकारी छुट्टियां अब नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (25 अप्रैल) को लोकभवन में कैबिनेट की चौथी बैठक हुई। वहीं इस बैठक में महापुरुषों के नाम पर स्कूल और सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रद्द करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

photo- ANI

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार ने 15 महापुरुषों की जयंती पर छु्ट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है। अब महापुरुषों की जयंती पर सभी स्कूल-कॉलेजो में एक घंटे का कार्यक्रम किया जाएगा। इन मौकों पर सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले (14 अप्रैल) डॉ.अम्बेडकर के जयंती वाले दिन मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने कहा कि था महापुरूषों की जयंती पर छुट्टी बंद होनी चाहिए। साथ ही कहा था कि, इस दिन एक-दो घंटे के कार्यक्रम में बच्चों को महापुरूषों के बारे में बताना चाहिए। उनके आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

रद्द की गई टोटल छुट्टियां 

1-जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी
2-महर्षि कश्यप एवं निषादराज महाराजा गुहा जयंती पांच अप्रैल
3-चेटीचंद 29 मार्च
4-हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स 14 अप्रैल
5-चंद्रशेखर जयंती 17 अप्रैल
6-परशुराम जयंती 28 अप्रैल
7-लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती नौ मई
8-जमातउल विदा (अलविदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार) 23 जून
9-विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर
10-महाराजा अग्रसेन जयंती 21 सितंबर
11-महर्षि वाल्मीकि जयंती पांच अक्तूबर
12-छठ पूजा पर्व 26 अक्तूबर
13-सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्तूबर
14- ईद-ए-मिला दुन्नबी दो दिसम्बर
15-चौधरी चरण सिंह जयंती 23 दिसम्बर।

Previous articleSukma attack: AAP questions Centre’s policy to deal with Naxalism
Next articleMCD Elections 2017 Result LIVE: BJP leads in 71 wards; Congress, AAP rally behind