गाजियाबाद: कार और ऑटो पर गिरा निर्माणाधीन मेट्रो का गार्डर, हादसे में कई घायल

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में सोमवार(23 अप्रैल) को मेट्रो पिलर का गार्डर बीच सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में कुछ गाड़ियां आ गई।

photo- @journopk (twitter)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि गार्डर सीधे एक ऑटो के ऊपर गिरा, जिसमें बैठे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस घटना के बाद मेट्रो प्रबंधन हरकत में आई और मेट्रो अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही तकनीकी तौर पर हादसे की शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि, गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह में अचानक से ऊपर रखा एक गार्डर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में एक ऑटो और कार आ गई। हादसे में ऑटो सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Previous articleIIT से पढ़ चुके 50 छात्रों ने शुरू किया नया ‘स्टार्टअप’, नौकरी छोड़ बनाई राजनीतिक पार्टी, जानिए क्या है आगे का प्लान?
Next articleअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर युवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान