एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा एसीबी का नोटिस मिला वे लोग जांच के लिए 19 सितंबर को आएंगे कुछ छिपा नही है पूरी तरह जांच में सहयोग करूंगी ।
Received ACB Notice. They'll come to DCW on 19 September to question me. Have nothing to hide. Will cooperate fully with investigation.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 15, 2016
मामला ऑफिस में जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखने का है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए एसीबी में शिकायत की थी।
स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि नियम को नजरअंदाज कर कई लोगों को नौकरी और मोटी सैलरी दी है। फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है।