Bihar Board 10th, 12th Exam Datesheet 2021: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित की, जानें कब से आयोजित होगी परीक्षाएं

0

Bihar Board 10th, 12th Exam Datesheet 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बुधवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए 2021 बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है। बीएसईबी द्वारा जारी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के अनुसार 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 2 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक किया जाएगा और 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

बिहार
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही, इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 9 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2021 तक किया जाएगा।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या माध्यमिक कक्षाओं में पंजीकृत इस वर्ष के छात्र-छात्राएं बीएसईबी 10वीं डेटशीट 2021 या बीएसईबी 12वीं डेटशीट 2021 को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी 10वीं और 12वीं डेटशीट 2021 पीडीएफ डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

बिहार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सभी परीक्षार्थियों के लिए ‘कूल-ऑफ’ टाइम के तौर पर 15 मिनट का अतिरिक्त समय का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं इस अतिरिक्त समय में प्रश्नों का विश्लेषण कर सकते हैं और इसके अनुसार अपने उत्तर की योजना बना सकते हैं। हालांकि, बोर्ड के नियमों के अनुसार इस समय के दौरान उन्हें उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी।

इंटरमीडिएट के परीक्षा क्रार्यक्रम के अनुसार छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 9 जनवरी को शुरु होंगे जो कि 18 जनवरी 2021 तक चलेंगे। बिहार बोर्ड हर साल इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन करता है। पिछली बार भी 3 से 13 फरवरी तक परीक्षाएं हुई थीं। वहीं, बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च महीने में ही जारी कर दिया था।

Previous articleहाथरस की पीड़िता के लिए ‘अपमानजनक टिप्पणी’ करने वाले BJP नेता रंजीत श्रीवास्तव को महिला आयोग का नोटिस
Next articleछत्तीसगढ़ में 17 साल की किशोरी से सामूहिक बलात्कार, पीड़िता ने की आत्महत्या; पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी