दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाएं। उन्हेंने रविवार (9 अप्रैल) को कई ट्वीट करते हुए कहा कि, क्या एमसीडी चुनाव निष्पक्ष होंगे।
राजस्थान के धौलपुर में उपचुनाव के दौरान कुछ ईवीएम से छेड़छाड़ के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं, उसे देखते हुए केवल मशीन बदल देने से कुछ नहीं होगा। मशीनों की टेक्निकल जांच होनी चाहिए।
MCD चुनाव के लिए राजस्थान से मशीन आयी हैं। क्या MCD चुनाव निष्पक्ष होगा? https://t.co/7fGbZWBR7l
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2017
जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक ऐसे में चुनाव का क्या मतलब है। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर वह केवल मशीन क्यों बदल देता है। इन मशीनों की टेक्निकल जाँच क्यों नहीं कराता?
चुनाव आयोग इन मशीनों की टेक्निकल जाँच क्यों नहीं कराता? केवल मशीन क्यों बदल देता है? ऐसे में चुनाव का क्या मतलब?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2017
इसी के साथ एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ऐसा क्यों है कि खराब मशीनें केवल बीजेपी के ही पक्ष में वोट दिखाती हैं, वह खराब नहीं है इनका सॉफ्टवेयर बदल दिया गया है।
चुनाव आयोग को उन्होंने चुनौती पेश करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ऐसी खराब की गई मशीन को हमे सौंपे हम साबित करेंगे कि छेड़छाड़ी की गई है।
Why defectiv EVMs voting only BJP? They not "defective". Their software changed. Let EC give us one of these EVM, we'll prove they r tamperd https://t.co/BOzfKcMwTZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2017
आपको बता दें कि, इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल मांग कर चुके हैं कि दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव बैलट पेपर से हों और ईवीएम से चुनाव न करवाए जाएं।